On Surjewala's Controversial statement MLA Leela Ram said– mental balance deteriorated due to losing elections

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
– फोटो : ANI


राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान भाजपा नेताओं के हमलावर होने के साथ-साथ दूसरे विपक्षी दलों ने भी निंदा की है। भाजपा नेताओं ने सुरजेवाला को घेरते हुए पूरी कांग्रेस पार्टी पर तीखे बयान जारी किए हैं। उन्होने सुरजेवाला से माफी मांगने को कहा है।

कैथल से भाजपा विधायक लीलाराम ने कहा कि पिछले पांच साल से लगातार चुनाव हारते हुए सुरजेवाला के दिमाग का संतुलन खराब हो गया है। लीलाराम ने कहा कि सुरजेवाला के विवादित बोल कैथल की जनता के साथ-साथ पूरे हरियाणा के लोगों का अपमान है। अगर रणदीप सुरजेवाला में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो वे तुरंत हरियाणा और कैथल की जनता से माफी मांगे।

सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के सामने सिर्फ समस्या पैदा की है। पहले भी कांग्रेसी नेता ऐसे श्राप देते रहे हैं, लेकिन जब कांग्रेस के नेता इस प्रकार का श्राप देते हैं तो देश विकास की ऊंचाइयों को छूता है। सुरजेवाला कांग्रेस के काफी वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें भाषा की मर्यादा समझनी चाहिए।

सुरजेवाला का बयान अमर्यादित : ढांडा

आप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने रणदीप सुरजेवाला के बयान को अमर्यादित बताया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन ही सर्वोपरि होती है। मतदाताओं के प्रति ऐसे शब्दों का प्रयोग करना निंदनीय है। उन्होंने सुरजेवाला को अपने शब्दों पर ध्यान देने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि जब नरवाना से कैथल आये तो इसी जनता ने उन्हें दो बार जिताया। आप काम नहीं कर पाए और कैथल की जनता ने आपको नकार दिया तो उसी जनता को राक्षस कहना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता को ही श्राप देने की बात करना अशोभनीय है। लोकतंत्र में इस तरह की भाषा सही नहीं है।

Share.
Exit mobile version