Thieves target temples, Three donation boxes stolen from Shiv temple of Subhash Nagar in Rohtak

सीसीटीवी फुटेज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रोहतक के मंदिर चोरों के निशाने पर हैं। शुक्रवार की रात चोर सुभाष नगर के शिव मंदिर में छत के रास्ते घुसे और तीन दानपात्र उठाकर ले गए। हालांकि मंदिर प्रबंधन कमेटी ने जन्माष्टमी पर दानपात्रों से पैसे निकाल लिए थे, इसलिए एक से डेढ़ हजार रुपये की नकदी ही चोर ले जा सके। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

घटना सीसीटीवी में कैद हुई

मंदिर की प्रबंधक कमेटी के प्रधान केएल बतरा ने बताया कि दो दिन पहले चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ने का प्रयास किया था। इसके चलते गेट पर दूसरा मजबूत ताला लगाया गया। अब शनिवार सुबह मंदिर पहुंचे तो अंदर से तीन दानपात्र गायब थे। सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला रात एक बजे दो नकाबपोश युवक छत के रास्ते मंदिर में आए। दो दानपात्र के सबसे पहले ताले तोड़े और पैसे निकाल लिए। इसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर जांच पड़ताल की, लेकिन उमसें ज्यादा सामान नहीं मिला। भगवान के कपड़े ही थे। जाते समय चोर तीसरा दानपात्र उठाकर साथ ले गए। 

सेक्टर 36ए, दुर्गा कॉलोनी व गांधी कैंप में हो चुकी है मंदिरों में वारदात

चोर लगातार शहर के मंदिरों में वारदात अंजाम दे रहे हैं। सुभाष नगर से पहले सेक्टर 36ए, दुर्गा कॉलोनी व गांधी कैंप में भी मंदिरों के ताले तोड़े जा चुके हैं। 

चोरों को जल्दी पकड़ा जाए

मंदिरों में चोरी की वारदात से श्रद्धालुओं में रोष है। पुलिस के आला अधिकारियों को चाहिए कि वे सख्ती से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू करें। -अशोक खुराना, पूर्व पार्षद नगर निगम।

Share.
Exit mobile version