Power cut for five hours at night In Fatehabad, people sitting in humid environment

फतेहाबाद बिजली निगम
– फोटो : अमर उजाला


फतेहाबाद के हिसार रोड से सटे लाजपत नगर, अशोक नगर, खेमाखाती रोड व डीएसपी रोड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मंगलवाा रात को बिजली कट से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां पर करीब पांच घंटे तक बिजली गुल रही, जिस कारण उमस भरी इस गर्मी में लोग मकानों की छतों पर बैठकर पंखे के सहारे समय व्यतीत करते रहे। हालात यह थे कि जिन घरों में इनवर्टर लगा था और पंखा चल रहा था, उनको भी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि पंखे इस उमस भरी गर्मी में फेल साबित हो रहे हैं। लोगों को पसीने से तरबतर रहना पड़ा। जो लोग बीमारी से ग्रस्त थे, उनको भी हाथ के पंखे से ही घर की महिलाएं हवा देती रही।

अधिकारी के अनुसार

बिजली निगम के एसडीओ मानिक ने बताया कि हिसार रोड पर लोड अधिक होने के चलते परेशानी आई है। फाल्ट भी आ गया था। बिजली निगम की टीम रात भर जहां फाल्ट था, वहां पर काम करती रही और इसे दुरुस्त किया गया। अब हुडा सेक्टर के 33 केवी सब स्टेशन से हिसार रोड के कुछ हिस्सों को जोड़ दिया गया है, जिससे आगे बिजली की परेशानी नहीं आएगी। -मानिक, एसडीओ, बिजली निगम फतेहाबाद।

Share.
Exit mobile version