Love couple commit suicide by jumping in front of train in Rewari

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : iStock

विस्तार

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव नांगल पठानी के समीप मंगलवार की सुबह एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक प्रेमी युगल झज्जर जिले के एक गांव का रहने वाला था। 

दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को भी इस मामले की जानकारी थी। सोमवार की रात दोनों अचानक घर से लापता हो गए। मंगलवार सुबह जीआरपी को सूचना मिली कि नांगल पठानी के समीप भिवानी-मथुरा पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Share.
Exit mobile version