
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सोनीपत के सेक्टर-27 थाना क्षेत्र की विवाहिता ने एक युवक पर उनके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि शादी से पहले युवक उनका परिचित था। अब युवक ने उनके फोटो वायरल कर दिए है। पुलिस ने इस संबंध में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-27 थाना क्षेत्र की विवाहिता की रोहतक में हुई है शादी
सेक्टर-27 थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी रोहतक में हुई है। वह अब अपने मायके आई हुई है। विवाहिता ने बताया कि उनकी शादी से पहले राजा नाम के युवक से मेल मिलाप था। अब उन्हें पता लगा कि राजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके अश्लील फोटो वायरल कर दिए। आरोपी ने धोखे से उनके फोटो खींच रखे थे। इसका पता लगने पर उन्होंने अब पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।