
सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
भाजपा नेता स्वर्गीय सोनाली फोगाट के मुंह बोले भाई रिषभ बैनीवाल पर मोटरसाइकिल सवार युवक ने फायर किया। निशाना चूक जाने के कारण रिषभ बच गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रिषभ को पहले भी धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गनमैन उपलब्ध कराया था। फायरिंग के समय गनमैन भी साथ था
प्रापर्टी डीलर का काम करने वाले रिषभ बैनीवाल सोनाली फोगाट की मौत के बाद चर्चाओं में आए थे। उन्होंने सोनाली फोगाट से जुड़े कुछ खुलासे किए थे। चर्चाओं में आने के बाद रिषभ बैनीवाल को धमकी मिल रही थी। जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी। रिषभ ने बताया कि वह बुधवार शाम को गनमैन के साथ एक काम से मिर्जापुर की ओर जा रहा था। जब वह दर्शन एकेडमी के पास पहुंचा तो सामने दो युवक मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे।
उन्होंने अपनी गाड़ी को शहर की ओर मोड़ा तो मोटरसाइकिल वाले एक लड़के ने उसकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया। पिस्तौल निकालकर उन पर फायर कर दिया। रिषभ ने बताया कि निशाना चूक जाने के कारण वह बच गए। इसी बीच हमलवावर दोबारा से पिस्तौल लोड़ करने लगा तो गनमैन गाड़ी से बाहर निकला। गनमैन को देखकर दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। रिषभ उर्फ छोटू बैनीवाल को इससे पहले 21 मई को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। श्याम विहार के पास बाइक पर तीन लड़कों ने उनकी गाड़ी के सामने के मोटरसाइकिल अड़ाकर धमकी दी थी।