Minister Ajay Bhatt inaugurates new campus of Canteen Stores Department Depot at Ambala, Haryana

सीएसडी डिपो का उद्घाटन करते केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट साथ में सभी धर्मों के प्रतिनिधि।


केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बुधवार को हरियाणा के अंबाला में कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) डिपो के नए परिसर का उद्घाटन किया। इसमें सर्वधर्म सद्भावना की अनोखी मिसाल पेश की गई। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री की उपस्थिति में पंडित, मौलवी, गुरुद्वारे के पाठी और पादरी द्वारा की गई प्रार्थना से सीएसडी डिपो का उद्घाटन किया गया। सीएसडी अंबाला डिपो के नए परिसर का निर्माण रिकॉर्ड 24 महीने में किया गया है।

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंंत्री ने सीएसडी द्वारा सशस्त्र बल, वृद्ध सैनिकों, रक्षा नागरिकों और उनके परिवारों की सेवा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने भारतीय रेलवे द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गईं परियोजनाओं की भी सराहना की।

साथ ही उन्होंने सभी सरकारी अधिकारियों से राष्ट्र निर्माण और भारत के समग्र हित में अपने प्रयासों में तालमेल बैठाने का आह्वान किया। इस दौरान जीएम और चेयरमैन मेजर जनरल वाईपी खंडूरी, डीएफसीसीआईएल के एमडी रवींद्र कुमार जैन आदि सेना व वायु सेना के अधिकारी उपस्थित रहे।

8.14 एकड़ में स्थापित हुई है कैंटीन

दरअसल पुराने सीएसडी डिपो की भूमि के बदले में उपलब्ध भूमि पर रेलवे मंत्रालय के अधीन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर इंडिया लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर छावनी रेलवे स्टेशन के उत्तर में 8.14 एकड़ में नई भूमि आवंटित की गई है। गौरतलब है कि सीएसडी डिपो अंबाला की स्थापना वर्ष 1967 में हुई थी। यह देश के सबसे बड़े डिपो में से है। यह हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में सेना, वायुसेना और डीआरडीओ की 141 यूनिट संचालित कैंटीनों को सेवाएं प्रदान करता है। 1268.58 करोड़ रुपये की वार्षिक बिक्री करने के साथ इस डिपो पर एक बड़ी संख्या में अधिकारियों की इस पर निर्भरता है।

Share.
Exit mobile version