Police search operation in Rohtak: property and intoxicating seized

जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा के रोहतक में नशा तस्करी को एक साथ दबिश देकर पुलिस ने गहरी चोट दी है। रविवार सुबह पांच बजे से आठ बजे तक नशा तस्करी के गढ़ खोखराकोट, करतारपुरा व गढ़ी मोहल्ले में 29 घरों में दबिश दी, जहां से एक करोड़ की संपत्ति बरामद की गई। साथ में 10 लोगों को नशीले पदार्थ  के साथ काबू किया गया। 

डीएसपी मुख्यालय डॉक्टर रवींद्र ने बताया कि एसपी हिमांशु गर्ग की हिदायत पर एएसपी मेधा भूषण के नेतृत्व में 29 टीमों का गठन किया गया। साथ उप पुलिस अधीक्षक डा. रविंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक महम संदीप, उप पुलिस अधीक्षक शहर विवेक कुंडु, उप पुलिस अधीक्षक सांपला राकेश भी मौजूद रहे।

इसके अलावा प्रभारी थाना सिविल लाईन, आर्यनगर, पुरानी सब्जी मंडी, अर्बन एस्टेट, पीजीआईएमएस, सीआईए-1, सीआईए-2, एवीटी स्टाफ़, एएनसी स्टाफ, पीओ स्टाफ की टीम भी शामिल रही। एक साथ पुलिस की टीमों ने योजना के तहत खोखरा कोट, करतारपुरा व गढ़ी मोहल्ला में दबिश दी। साथ में पांच राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में तलाशी ली गई। प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी के अंतर्गत करीब 6 टीमों ने कार्य किया है। छापेमारी में 350 से ज्यादा जवान शामिल रहे है। 

ये संपत्ति व नशीला पदार्थ बरामद 

  • मादक पदार्थः- 02 किलो 47 ग्राम गांजा, 12 ग्राम दो मिलीग्राम हैरोईन, 107 ग्राम अफीम 
  • नगदी- 33 लाख 76 हजार तीन सौ तीस रूपये
  • जेवरात : 473 ग्राम 115 मिलीग्राम सोने के आभूषण (करीब 28 लाख रुपये), 1 किलो 411 ग्राम 190 मिलीग्राम चांदी के आभूषण (करीब 1 लाख रुपये) व 2 डॉयमंड के सेट 
  • वाहन :  1 कार, 4 मोटरसाईकिल, 4 स्कूटी व 1 विद्युत चालित ऑटो 
  • अन्य सामानः- 2 लेपटॉप, 23 मोबाईल फोन, 1 टेब, 71 एटीएम कार्ड, 8 ब्लैंक एटीएम कार्ड, 2 डिजीटल कैमरा, 2 कार्ड स्वाईप मशीन

Share.
Exit mobile version