Politics heats up over the arrest of Congress MLA Maman Khan in Haryana

कांग्रेस विधायक मामन खान।
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

विस्तार

फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की राजनीति में घमासान मच गया है। सत्ता व विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाने में जुट गए हैं। कांग्रेस के नेताओं ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और न्यायिक जांच की मांग की। वहीं, सत्ता पक्ष ने खान की गिरफ्तारी को कानूनी प्रक्रिया के तहत सही ठहराया है।

कांग्रेस नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज और रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा मोनू मानेसर को गोभक्त बताते थे लेकिन सच्चाई अब सामने आई है कि वह लॉरेंस गैंग से जुड़ना चाहता था। पुलिस पूछताछ में हत्या का दोष उसने खुद मान लिया है। सरकार ने अपनी विफलता छिपाने के लिए कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया है। 

भाजपा न्यायिक जांच से क्यों भाग रही है। वहीं, संसदीय कार्यमंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जहां-जहां हिंसा हुई, वहां-वहां मामन खान की संलिप्तता पाई गई। उन्होंने विधानसभा में भी जो बयान दिया था, वह बेहद गैर जिम्मेदाराना था। जांच के बाद ही मामन खान को गिरफ्तार किया गया है।

Share.
Exit mobile version