Action of Mahendragarh Police: drug smuggling through crude route, illegal liquor recovered from Car

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला


महेंद्रगढ़ के पाथेड़ा माइनर से गांव झूक की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिस ने एक कार से 20 पेटी अवैध शराब बरामद की। चालक पुलिस को देखकर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव झूक निवासी संदीप अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। वह अपनी कार में शराब की पेटियां पर पाथेड़ा माइनर से कच्चा रास्ते पर से अपने गांव झूक कीतरफ जा रहा है। अगर तुरंत रेड की जाए तो आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार कर बताए स्थान पर पहुंची जहां पर कुछ मिनट बाद ही सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी।

आगे पुलिस को देखकर कार चालक संदीप मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त मिला और आगे-पीछे का शीशा भी टूटा हुआ मिला। गाड़ी को चेक किया तो उसके अंदर 9 पेटी देशी, 10 पेटी पव्वा देसी तथा एक पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की। पुलिस ने कुल 240 बोतलें अवैध शराब की बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Share.
Exit mobile version