Terror of stray animals in Fatehabad, child playing in street surrounded and throw, incident captured in CCTV

सीसीटीवी फुटेज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फतेहाबाद में लावारिस पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। शहर के जगजीवनपुरा में छह साल के जयवर्धन नाम के बच्चे को आवारा पशुओं ने घेर लिया और उठाकर पटका। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर दुकानदार रमन मेहता और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को पशुओं के चुंगुल से छुड़वाया। मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे पशु बच्चे को घेर कर उसे उठाकर पटक रहे हैं।

वहीं, इस घटना के बाद शहर के लोगों में नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। मामले को लेकर जिंदगी संस्था के पदाधिकारी शहर के मौजिज लोगों के साथ आज डीसी प्रशांत पंवार को ज्ञापन सौंपेंगे और इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग करेंगे।

शहर की हर गली मोहल्ले व सड़कों पर आवारा पशुओं ने आतंक मचाया हुआ है। रोजाना इस तरह की घटनाएं घट रही है। हर महीने लाखों रुपए नंदी शालाओं पर खर्च होने के बावजूद आवारा पशुओं की तादाद बढ़ रही है। स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि आवारा पशुओं से निजात दिलवाए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। -मोहन लाल नारंग, पार्षद वार्ड -12।

Share.
Exit mobile version