Punjab IG Jail said that the viral video of Lawrence Bishnoi was not made in any jail of Punjab

लॉरेंस बिश्नोई
– फोटो : social media

विस्तार

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पंजाब की किसी भी जेल का नहीं है। पंजाब के जेल विभाग का कहना है कि इस वीडियो का राज्य की जेलों से कोई संबंध नहीं है क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई और राजू बसौदी दोनों कभी पंजाब की किसी भी जेल में एक साथ नहीं रहे।

मामले की जांच आईज (जेल) को सौंपी गई थी। जांच में वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई के साथ बैठे व्यक्ति की पहचान राजकुमार उर्फ राजू बसौदी के तौर पर हुई है। राजकुमार 25 जनवरी से 22 फरवरी 2021 तक जिला जेल श्री मुक्तसर साहिब में बंद था।

रिकॉर्ड के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई साल 2018 तक केंद्रीय जेल फरीदकोट में रहा क्योंकि उसे 4 जनवरी 2018 को किसी अन्य राज्य की पुलिस के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद वह अन्यों राज्यों की जेलों में रहा और उसे 24 सितंबर 2022 को केंद्रीय जेल बठिंडा लाया गया था। 

24 अगस्त 2023 को दोबारा गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुख्ता सबूतों के मद्देनजर आईजी जेल ने लगाए गए भ्रामक दोष को नकारते हुए कहा कि यह वीडियो पंजाब की किसी जेल में नहीं बनाया गया। लॉरेंस बिश्नोई और राजू बसौदी दोनों कभी पंजाब की किसी भी जेल में एक साथ नहीं रहे।

Share.
Exit mobile version