Nuh Violence: Case of giving provocative speech in Hansi, case filed against 12 others including three nominee

एफआईआर की प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला


नूंह मामले को लेकर तीन दिन पूर्व हांसी शहर के बाजारों में बजरंग दल व अन्य संगठनों के कार्यकताओं ने रोष प्रदर्शन निकाला था। प्रदर्शन के दौरान कुछ युवकों ने भड़काऊ भाषण दिया था। रोष मार्च का यह वीडियो इंटरनेट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया था। रोष प्रदर्शन के दौरान भाषण में उन्होंने एक समुदाय के लोगों पर निशाना साधते हुए दो दिन में हांसी छोड़ने की चेतावनी दी थी। इसको लेकर हांसी पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में केस दर्ज किया है।

इससे पहले हांसी शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम मोहित महराणा ने हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। सुबह कुछ लोगों ने खेद प्रकट भी किया था। इस मामले में वीरवार देर रात हांसी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

हांसी एसपी के अनुसार

एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि नूंह में हिंसा के विरोध में बुधवार को नूंह में हुई हिंसा के कारण हांसी शहर में किए हिंदू संगठनों के द्वारा निकाले गए रोष प्रदर्शन में की गई अपनी बयानबाजी को लेकर हांसी पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में बजरंग दल के नेता कृष्ण गुर्जर सहित तीन लोगों को नामजद करते हुए 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

बजरंग दल के नेता के अनुसार

जानकारी मिली है कि हमारे खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। हम साथियों से बातचीत कर रहे हैं। उसके बाद ही जानकारी देंगे। -कृष्ण गुज्जर, नेता बजरंग दल।

Share.
Exit mobile version