Terror of thieves in Dadri, PWD contractor house targeted, cash and jewellery snatched away

दादरी सदर थाना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चरखी दादरी के पातुवास निवासी पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर मकान से नकदी समेत गहने चोरी कर ले गए। सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खास बात ये है कि वारदात के वक्त परिवार के सदस्य घर ही थे, लेकिन उन्हें चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार

पुलिस को दी शिकायत में पातुवास निवासी राहुल ने बताया कि वो पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी करता है। सोमवार रात परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे सो गए थे। सुबह जब वो सात बजे उठे तो मकान के कमरे में रखी अलमारी खुली मिली। अनहोनी का अंदेशा होने पर उन्होंने अलमारी की जांच की तो नकदी और गहने गायब मिले।

राहुल ने बताया कि चोर उनके घर से करीब 35 हजार रूपये, एक सोने का लोकेट, दो सोने के कड़े, दो जोड़ी कानों के बाले, एक गले की गंठी, दो सोने की अंगुठी, चार जोड़ी चांदी की पायल पर हाथ साफ कर गए। वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वहां राहुल ने पुलिस टीम को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

दो माह में हुईं 46 चोरी की वारदातें

जिले में गत दो माह से चोरों के हौंसले बुलंद हैं और धड़ाधड़ वारदात कर रहे हैं। इस समय अवधि में चोरी की करीब 46 घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें से पुलिस अभी 30 प्रतिशत भी ट्रेस नहीं कर पाई है। ऐसे में चोर जिला पुलिस को सीधे चुनौती दे रहे हैं।

Share.
Exit mobile version