Husband and three children killed in Nuh, woman missing

murder in nuh
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नूंह के गांगोली गांव में शनिवार सुबह एक युवक और तीन बच्चों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जीत सिंह उर्फ बंटा (34) का शव फंदे पर लटका मिला वहीं सभी बच्चे बिस्तर पर मृत पड़े थे। घटना के बाद से जीत सिंह की पत्नी मीना गायब है। परिवार के लोगों का आरोप है कि महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति व बच्चों की हत्या की है। 

पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी सहित करीब छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने कहा कि जीत सिंह और तीनों बच्चों को जहर देकर मारने का आरोप है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। 

छज्जू राम ने बताया कि उसका भाई जीत सिंह अपनी पत्नी मीना और तीन बच्चों खिलाड़ी (12), बेटी राधिका (10) और बेटा प्रियांशु (7) के साथ रहता था। शनिवार को सुबह उन्हें सूचना मिली कि उसका भाई जीत सिंह और उसके तीन बच्चे मृत पड़े हैं। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो जीत सिंह का शव फंदे से लटका हुआ था। 

तीनों बच्चे बेड पर मृत पड़े थे। उनके मुंह से खून निकल रहा था। सूचना मिलते ही रोजकामेव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल काॅलेज ले गई। पुलिस ने मीना और उसके प्रेमी रोहित निवासी रिंगन फिरोजपुर झिरका के अलावा महिला के मां-बाप सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

Share.
Exit mobile version