कंपिटिशन एग्जाम में पेपर लीक का मामला इन दिनों छाया हुआ है। पिछले दिनों यूपी पुलिस की भर्ती का पेपर लीक हुआ था, अब नीट का पेपर लीक होने के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। छात्र से लेकर नेताओं तक इसके खिलाफ सड़कों पर हैं। इस बीच यूपी की योगी सरकार ने पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून लाने जा रही है।

इसे भी पढ़ें – कोर्ट में हाजिर न होने पर संजय सिंह के विरुद्ध जमानती वारंट जारी

10 करोड़ तक का लग सकता है जुर्माना

नए कानून में पेपर लीक और साल्वर गैंग में शामिल लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई का प्रावधान किया जाएगा। इसमें भरी भरकम जुर्माने के साथ बुलडोजर एक्शन से लेकर जेल तक का प्रावधान भी होगा। कानून में पेपर लीक के आरोपियों को उम्र कैद की सजा और 10 करोड़ रुपये जुर्माना का दंड लागू किया जा सकता है। नकल माफियाओं पर गैंगस्टर जैसे एक्ट लगाए जा सकते हैं।

Share.
Exit mobile version