आज कल गलत खानपान और बिजी लाइफस्टाइल के चलते मोटापा होना एक आम बात हो गई है. जिसे देखो वो मोटापे को लेकर परेशान है. कई बार लोग मोटापे की वजह से अपना कॉन्फिडेंस तक लूज कर लेते हैं. बढ़ता वजन सिर्फ आत्मविश्वास ही नहीं घटाता बल्कि कई बिमारियों की जड़ भी होता है. ऐसे में वजन को कम करना बेहद जरूरी है. कई लोग मानते हैं कि (woman reduced 32 kg weight) वजन कम करने के लिए खाना खाना छोड़ना जरूरी है. अपनी फेवरेट चीजों को छोड़ना पड़ता है. तब जाकर वजन कम करने में मदद मिलती है.

woman reduced 32 kg weight – लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि एक महिला ने बिना डाइटिंग और बिना अपनी फेवरेट चीजें छोड़े ही अपना वजन कर लिया है. जी हैं, सोशल मीडिया पर एक फिटनेस कोच हैं जिनका नाम बेका उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की है. साथ ही उन्होंने वीडियो में वो 5 टिप्स भी दी हैं जिन्हें फॉलो कर आप भी बिना किसी डाइटिंग के वजन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कैसे बेका ने बिना अपनी फेवरेट चीजें छोड़े 32 किलो वजन कम किया है?

बेका ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया इंफ्लुयएंसर बेका एक फिटनेस कोच हैं. वो अपने इंस्टाग्राम पर फिटनेस से जुड़ी वीडियो और टिप्स शेयर करती रहती हैं. बेका आज काफी फिट हैं. लेकिन एक वक्त था जब बेका भी काफी मोटी हुआ करती हैं. बेका ने पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने 14-15 महीनों में अपना करीब 32 किलो वजन कम किया है. लेकिन बेका ने 5 जरूरी टिप्स अपनाकर अपना वजन कम किया और अब वो लोगों को वेट लॉस के लिए इंस्पार्यड कर रही हैं. बेका ने वीडियो शेयर कर वो 5 टिप्स फैंस के साथ शेयर की हैं.

Share.
Exit mobile version