ग्लोइंग और बेदाग स्किन को हर किसी को पसंद होती है. महिलाएं इसके लिए अक्सर महंगे -महंगे ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन कई बार केमिकल होने की वजह से ये साइड इफेक्ट भी कर सकते हैं. ऐसे में अब कई महिलाएं घरेलू नुस्खो की तरफ रूख कर रही हैं. जिसमें सबसे पॉपुलर है हल्दी और बेसन का यूज करना. ये (turmeric or gram flour) दोनों ही चीजें ऐसी हैं, जिनका इस्तेमाल सदियों से सौंदर्य निखारने के लिए किया जा रहा है.
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. साथ ही एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से ये चेहरे की रंगत निखारने के लिए भी असरदार है. वहीं, बेसन एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है, जो चेहरे से गंदगी को साफ कर स्किन को नेचुरल ग्लो देता है. लेकिन अगर आपको इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं, कि हल्दी और बेसन में से किसका इस्तेमाल किया जाए?
turmeric or gram flour – हल्दी में एंटी-एजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे से दाग-धब्बे हटाने से लेकर इंफ्लामेशन को करती रहीत है और एजिंग प्रोसेस को कम करने में भी मददगार है. साथ ही ये स्किन को एक्सफोलिएट करती है और चेहरे को एक नेचुरल चमक देती है.
बेसन का फेस पैक भी महिलाएं काफी इस्तेमाल करती हैं. बेसन नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है और चेहरे से गंदगी को साफ कर एक चमकदार स्किन देता है. इसके अलावा ये ऑयली स्किन वालों के लिए काफी असरदार है क्योंकि चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को अब्जॉर्ब कर एक फ्रेश लुक देता है.