गाजियाबाद में सिहानी गेट थानाक्षेत्र के नेहरू नगर थर्ड में हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी की (Wife And Daughter) पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर दिनदहाड़े डाका डाला। घर में रखे 17 लाख रुपये के जेवर और सात लाख रुपये कैश के अलावा मोबाइल लूट लिए। घटना के बाद बदमाश बाहर से दरवाजा बंद करके फरार हो गए। नेहरू नगर थर्ड के ई-144 में रहने वाले रमन रसीन की बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्टरी है, जो किराए पर दे रखी है।

इसे भी पढ़ें – अरावली में अवैध कालोनी पर चला बुलडोजर, 600 मकान ध्वस्त

Wife And Daughter – रमन सरीन और उनका बेटा नमन सुबह फैक्टरी में बने ऑफिस जाते हैं और शाम को घर लौटते हैं। रमन सरीन की पत्नी गीता सरीन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे वह और बेटी विधि घर पर थे। इस दौरान तीन लोग घर पर आए और कहा कि वह सरीन साहब के कुछ दस्तावेज देने आए हैं। दरवाजा खोलते ही उन्होंने उन्हें और उनकी बेटी को गन प्वाइंट पर ले लिया और मुंह और हाथ पर टेप चिपकाकर बंधक बना लिया।

विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल की बट से सिर और नाक पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया और बेटी के साथ भी मारपीट की। इसके बाद बदमाशों ने करीब 45 मिनट तक घर का कोना-कोना खंगालकर 17 लाख रुपये के जेवर, सात लाख रुपये कैश और मोबाइल लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मुनिराज जी., एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।

इसे भी पढ़ें – AAP मंत्री से मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी, विवाद बढ़ता देख राजेंद्र पाल गौतम ने माफी मांगी

आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर बदमाश उनमें कैद मिले। दो बाइकों पर चार बदमाश थे, जबकि एक पैदल था। दो बदमाश नीचे खड़े रहे और तीन ने मकान की पहली मंजिल पर जाकर घटना को अंजाम दिया। एसएसपी मुनिराज जी. का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत चार टीमें गठित की गई हैं। फुटेज के आधार पर बदमाशों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

Share.
Exit mobile version