समालसर: थाना समालसर अधीन पड़ते गांव सेखा खुर्द में गत दिवस दिनदिहाड़े लगभग डेढ़ से 2 बजे के बीच गांव के बीच घनी आबादी वाले क्षेत्र में 3 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने दाखिल होकर महिला का चुन्नी से गला घोंट कर उसके सिर में पत्थर मारकर बेहोश कर दिया। इस घटना का आस-पड़ोस में पता लगने पर लोग इकट्ठे हो गए तथा उक्त अज्ञात व्यक्ति घटना स्थल से फरार हो गए।

गांव सेखा खुर्द के नंबरदार जसविन्द्र सिंह ने जानकारी देते बताया कि उनके परिवार में गांव के घर उसकी सगी भाभी कुलदीप कौर पत्नी स्व. सिकंदर सिंह के घर 3 मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति जिनके मुंह बंधे हुए थे, ने उनके घर में दाखिल होकर उसका ही दुपट्टे उसके गले में डालकर उसको बाहर गली में ले आए तथा चुन्नी से उसका गला घोंटते रहे। इस दौरान उन्होंने कुलदीप कौर के सिर में पत्थर भी मारे।

उन्होंने बताया कि यह भी पता चला है कि उक्त अज्ञात व्यक्तियों ने कहा कि वह जसपाल कौर मोरांवाली पत्नी स्व. केवल सिंह से 10 लाख रुपए फिरौती लेने आए थे। बेहोश हुई कुलदीप कौर को समालसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। कुलदीप कौर के पुत्र गुरविन्द्र सिंह थाना समालसर को दी लिखित शिकायत उपरांत थाना समालसर के प्रभारी कमलजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने घटनास्थल का जायजा लेते गांव में लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा।

क्या कहते हैं थाना समालसर के प्रभारी

इस मामले संबंधी जब थाना समालसर के प्रभारी सब-इंस्पैक्टर कमलजीत सिंह से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि वह मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में लगे हुए हैं तथा आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Exit mobile version