बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरूआत की है. यह यात्रा 17 अगस्त यानी आज से शुरू होगी, जिसमें इंडिया गठबंधन के अधिकतर नेता शामिल होंगे. 16 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 1300 किमी की दूरी तय करेगी. विपक्षी (voter Adhikar yatra) नेता 20 से अधिक जिलों की जनता से सीधे जुड़ेंगे. कांग्रेस के अनुसार यह सिर्फ एक राजनीतिक अभियान नहीं बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए एक संघर्ष है.

17 अगस्त से सासाराम से शुरू होने वाली इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस जनसभा में इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ-साथ बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. ये यात्रा हाइब्रिड मोड में होगी. राहुल गांधी ने पहली भारत जोड़ों यात्रा पैदल की थी जबकि दूसरी यात्रा हाइब्रिड मोड में की थी.

voter Adhikar yatra – कांग्रेस के नेतृत्व में वोट चोरी के खिलाफ शुरू होने वाली इस यात्रा का शेड्यूल और रोडमैप कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ साझा किया. जिसमें 17 से 1 सिंतबर तक चलने वाली ‘वोट अधिकार यात्रा’ का पूरा विवरण दिया गया है. पहले दिन सासाराम से निकलने के बाद राहुल गांधी अम्बा, वजीरगंज, शेखपुरा, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, सीतामढ़ी, बेतिया और छपरा जैसे शहरों से गुजरेंगे. अंतिम पड़ाव पटना का गांधी मैदान होगा, जहां यात्रा का समापन जनसभा के रूप में होगा.

यहां देखें यात्रा की पूरी डिटेल:

 

Share.
Exit mobile version