मुंबई : कियारा आडवाणी आज की तारीख में बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। वह बैक-टू-बैक कई फिल्मों में काम कर ही हैं और उनकी फिल्में बॉक्स- ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म भी करती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में अयान
मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 है जिसमें वह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर (War 2) के साथ नजर आएंगी। कियारा के फैंस उन्हें पर्दे पर जबरदस्त एक्शन करते देखने के लिए उत्साहित हैं।
इसे भी पढ़ें – फैंस के साथ सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पाए पंकज त्रिपाठी, कही दिल छू लेने वाली बात
साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म वॉर बॉलीवुड की अबतक की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी ने फिल्म वॉर के इंट्रोडक्शन सीन की शूटिंग कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन फिल्म की शुरुआत में प्रतिष्ठित शाओलिन मंदिर में जापानी विरोधियों से जूझ रहे हैं और कियारा एक शॉपिंग मॉल में सेट हाई-ऑक्टेन लड़ाई के सीन में दमदार एक्शन करते दिखेंगी।
इसे भी पढ़ें – हर आदमी ग्रीडी होता है अवॉर्ड्स के लिए, नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बोली नीना गुप्ता
War 2 – प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि अयान मुखर्जी और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में अलग दिखने के लिए वॉर 2 की स्क्रिप्ट को बेहद अलग रखा है। वॉर 2 अपनी प्रीक्वल फिल्म से ज्यादा दमदार एक्शन पेश करने का वादा करती है। अयान मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काफी काम किया है। वॉर 2 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। यशराज फिल्म्स ने इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान, टाइगर 3 जैसी फिल्में बनाई थीं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म वॉर 2 अगले साल 14 अगस्त को रिलीज होगी।