मुंबई : हाल ही में 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स का ऐलान हुआ, जिसमें नीना गुप्ता को ‘ऊंचाई’ फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इस फिल्म में वह शबीना सिद्दीकी के किरदार में नजर आई थीं। लगभग 30 सालों बाद नेशनल अवॉर्ड जीतने पर नीना गुप्ता बहुत ज्यादा खुश हैं। इस अवसर (Neena Gupta) पर नीना गुप्ता ने अपना रिएक्शन दिया है।
इसे भी पढ़ें – 18 अक्टूबर को रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा की मराठी फिल्म पाणी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीना गुप्ता से पूछा गया कि क्या वह अभी भी प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स जीतने की इच्छा रखती हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हर आदमी ग्रीडी होता है अवॉर्ड्स के लिए। जब नहीं मिलता तो दुख होता है थोड़ी देर के लिए, उसके बाद मैं भूल जाती हूं और सोचती हूं कि काम करते हो, कभी ना कभी तो मिलेगा। अप्रीशिएशन से और जब आपको अवॉर्ड मिलता है बहुत अच्छा लगता है।’ यह नीना गुप्ता का तीसरा नेशनल अवॉर्ड है। उन्होंने पहली बार साल 1993 में ‘बाजार सीताराम’ के लिए बेस्ट फर्स्ट नॉन-फीचर फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता था। इसके बाद नीना गुप्ता ने 1994 में ‘वो छोकरी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था।
इसे भी पढ़ें – खूबसूरत दिखने के लिए खुशी कपूर ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, खुद किया खुलासा
Neena Gupta – नीना गुप्ता से पूछा गया कि आप किसके लिए काम करती हैं, तो जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘आप इसलिए काम करते हैं ताकि लोग आपकी सराहना करें, नहीं तो आप इतना काम क्यों करेंगे। मैं अपने ड्राइंग रूम में कोई प्ले नहीं करना चाहती। मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मुझे देखें और मेरे काम की सराहना करें।