राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के विधायक योगेश नौहवार का गाड़ी से आतिशबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि क्या इस प्रकार से आतिशबाजी करना सही है.
दरअसल दीपावली के अवसर पर विधायक योगेश नौहवार ने SUV से आतिशबाजी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सबसे बड़ी बात है कि चलती हुई गाड़ी में हाथ में गन शॉट पड़कर आतिशबाजी करना क्या उचित है. यदि कोई हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता.
यह वीडियो वायरल हो जाने के बाद लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि ये सत्ता का है नशा या फिर किसी और चीज का घमंड. यह वीडियो खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है, जिसके बाद लोगों ने इससे वायरल कर दिया है और अब यह चर्चा का विषय बनी हुई है.
हाल में चर्चा में आए थे विधायक योगेश
विधायक योगेश नौहवार पिछले महीने राष्ट्रपति के मथुरा दौरे के वक्त भी चर्चा में आए थे. दरअसल, राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रहे एमएलसी को पुलिस ने रोक दिया था, जिसके बाद उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई थी. बाद में अधिकारी उन्हें अपने वाहन से ले गए थे.
मथुरा में महामहिम के दौरे को लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े थे. योगेश नौहवार को भी रोक लिया गया था. एमएलसी जब कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे थे, तभी पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक दिया. इस दौरान कुछ देर तक पुलिस कर्मियों से उनकी कहासुनी भी हुई. ये घटनाक्रम भूतेश्वर तिराहे का है. महामहिम का काफिला श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पहुंचने वाला था और तिराहे से निकलने वाले राहगीरों को बैरिकेडिंग करके रोका गया था. तभी एमएलसी योगेश नौहवार अपनी गाड़ी से पहुंच गए. उनकी गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने आगे आने से रोक दिया.
