चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन के गृह विभाग ने मंगलवार को एक अहम अधिसूचना जारी करते हुए 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को गोवर्धन पूजा और विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर सरकारी छुट्टी घोषित की है।

गृह सचिव मंदीप सिंह बराड़ (IAS) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह अवकाश चंडीगढ़ प्रशासन के अधीन आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर लागू होगा। यह अधिसूचना 27 दिसंबर 2024 को जारी की गई पिछली अधिसूचना में आंशिक संशोधन के रूप में जारी की गई है। पहले 22 अक्टूबर को सीमित छुट्टी (Restricted Holiday) घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे पूर्ण सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) के रूप में घोषित कर दिया गया है।

Share.
Exit mobile version