कनाडा में मशहूर पंजाबी सिंगर तेजी काहलोन पर गोलीबारी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा के गिरोह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है।
सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर महिंदर सरन नाम के एक व्यक्ति ने पोस्ट कर दावा किया कि तेजी काहलो पर हमला उनके गैंग ने करवाया है। पोस्ट में कहा गया कि गायक को पेट में गोलियां लगीं और यह सिर्फ एक “चेतावनी” थी। पोस्ट में धमकी दी गई कि अगर तेजी काहलो अब भी नहीं समझे, तो अगली बार उन्हें “खत्म कर दिया जाएगा।” गैंग ने आरोप लगाया कि तेजी काहलो उनके दुश्मनों को हथियार और आर्थिक मदद देते थे, जिसके चलते उस पर हमला किया गया। पोस्ट में आगे कहा गया कि जो भी व्यक्ति तेजी काहलो का साथ देगा या गोदारा गैंग के खिलाफ जाएगा, उसे भी बख्शा नहीं जाएगा। गैंगस्टर ने चेतावनी भरे लहजे में लिखा, “यह सिर्फ शुरुआत है, आगे और बड़े हमले होंगे।”
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के बाद कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट और यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर भी फायरिंग की घटनाएं हुई थीं। फिलहाल तेजी काहलो की सेहत को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है।