सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और हमेशा बॉलीवुड सितारों के साथ दिखाई देने वाले ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी मुश्किल में फंस गए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू के कटरा में एक होटल (will have to suffer serious consequences) में शराब पीने के मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, इनमें से एक ओरी भी हैं. दरअसल जिस इलाके में उन पर शराब का सेवन करने का आरोप लग रहा है, वहां शराब पीने पर सख्त मनाही है.
कटरा में माता वैष्णो देवी का मंदिर है, ऐसे में पवित्र स्थल होने के चलते वहां पर शराब प्रतिबंधित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ओरी और उनके साथियों को बता दिया गया था कि वहां पर शराब और नॉन वेज खाना मना है, उसके बावजूद उन्होंने होटल, खास कर अपने कॉटेज के सुईट में प्रतिबंधित चीज़ों का सेवन किया.
कब की है घटना?
शराब पीने की ये घटना 15 मार्च की है. इस मामले में कटरा पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज की है. ओरी के अलावा वहां दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, ऋषि दत्ता , रक्षिता भोगल शगुन कोहली और अनसतासिला अर्जमस्कीना जैसे लोग भी थे. इन लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
अपनी ही गलती से फंसे ओरी?
दरअसल ओरी ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, दिसमें वो दोस्तों के साथ पार्टी करते दिखाई दे रहे थे. वीडियो में साफ तौर पर शराब की बोतलें दिखाई पड़ रही थीं, जो वहां टेबल पर रखी थीं.
will have to suffer serious consequences – इस मामले में रेयासी के एसएसपी ने कानून तोड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग भी कानून का पालन नहीं करेंगे और शांति को भंग करेंगे, खास कर ड्रग्स और अल्कोहल के ज़रिए, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा है कि इस तरह के व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस है, कानून तोड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.