पटना में युवा कलाकारों के लिए कल से एक अनोखा अवसर आ रहा है. बिहार कला संस्कृति एवं युवा विभाग और ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में ‘कला मंगल श्रृंखला’ का नया आयोजन होने जा रहा है. 25 फरवरी से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम 28 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान युवा कलाकारों की (unique initiative of bihar lalit kala academy) फोटोग्राफी कला की कलाकृतियों की समूह प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी.

युवा कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का अवसर

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार ललित कला अकादमी का यह आयोजन काफी अनोखा माना जा रहा है. यह प्रदर्शनी पटना स्थित बिहार ललित कला अकादमी, फ्रेजर रोड के बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर “कलादीर्घा” में आयोजित होगी. इस दौरान प्रदेश भर के कलाकारों के आने की संभावना है. युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने का यह अनोखा अवसर है.

इसे भी पढ़ें – कंफर्म टिकट, सीट टॉयलेट में… बिहार की ट्रेनों का गजब हाल

unique initiative of bihar lalit kala academy – फोटोग्राफी कला प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 फरवरी 2025 को अपराह्न 1:00 बजे किया जाएगा. प्रदर्शनी 26 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 11:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी.

Share.
Exit mobile version