आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस बार बिहार के लोगों ने बदलाव का मन बनाया है. मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं. नामांकन दाखिले का काम पूरा हो चुका है और अब चुनाव प्रचार का समय आ गया है. बिहार की जनता मौजूदा डबल इंजन वाली सरकार से त्रस्त है. इस डबल इंजन वाली सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है. लोग बेरोजगारी और पलायन से तंग आ चुके हैं. मौजूदा सरकार ने हमारी पहले की घोषणाओं की ही नकल करके जनता को गुमराह किया है.
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि इस सरकार में जीविका दीदियों के साथ अन्याय हुआ है. हमने तय किया है कि सभी जीविका CM (कम्युनिटी मोबिलाइज़र) दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा. हम उनका वेतन भी बढ़ाकर 30,000 रुपए प्रति माह करेंगे. यह कोई साधारण घोषणा नहीं है. जीविका दीदियों की यही मांग रही है.
तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही जीविका जीविका दीदियों द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज माफ किया जाएगा. अगले दो वर्षों तक जीविका दीदियों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. जीविका दीदियों को 2,000 रुपए का अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा. सभी जीविका दीदियों को 5 लाख रुपए का बीमा मिलेगा.