कहते हैं प्यार अंधा होता है. यह न तो जाति, धर्म, रंग-रूप देखता है और न ही उम्र. ये तो कभी भी कहीं भी और किसी से भी हो जाता है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है. यहां तीन बच्चों की मां (mother of three children did third marriage) को नाबालिग लड़के से प्यार हो गया. महिला मुस्लिम है और लड़का हिंदू. दोनों मॉर्निंग वाक पर जाते थे. इस दौरान दोनों के नैन लड़े और प्यार हो गया. फिर उन्होंने तय किया कि वो अब शादी भी कर लेंगे. फिर उन्होंने शादी भी कर ली. हैरानी की बात ये है कि इस लव मैरिज को पंचायत ने भी हरी झंडी दिखाई.
यह अनोखी लव स्टोरी अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. धर्म अलग, उम्र में काफी अंतर, यहां तक कि प्रेमिका शादीशुदा थी. फिर भी भी दोनों को लव स्टोरी को शादी के अंजाम तक पहुंचने में कोई खास परेशानी नहीं आई. शादी के बाद दोनों का वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में उन्होंने कहा- कोई भी हमारी जिंदगी में दखल अंदाजी न करे. हम दोनों खुश हैं और अपनी मर्जी से ही साथ रहने की कसम खाकर शादी की है.
mother of three children did third marriage – नाबालिग लड़का और उसकी पहले से ही शादीशुदा प्रेमिका सैदनगली थाना क्षेत्र के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. दोनों के बीच प्रेम कहानी मॉर्निग वॉक से शुरु हुई. 17 साल का शिवा सुबह के समय हर रोज वॉक के लिए घर से निकलता था. उसी दौरान रास्ते शबनम से उसकी मुलाकात हुई. तभी से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. देखते ही देखते दोनों का एक दूसरे से मिलने का सिलसिला लगातार शुरू हो गया, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे साथ जिने मरने की कसम खाते हुए शादी के बंधन में बंधने की बात मन में ठान ली ओर आपस में शादी कर ली.