शिमला : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अडानी ग्रुप के 15 दिसंबर से बिलासपुर के बरमाणा और सोलन के दाड़लाघाट दोनों सीमेंट प्लांट को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फरमान जारी करने के बाद से गत 37 दिनों से जहां सीमेंट प्लांट बंद पड़े हैं और ट्रक ऑपरेटर्स (Truck Operators) सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। राज्य सरकार के साथ ट्रक ऑपरेटर्स और कंपनी प्रबंधन की तीन चरणों में बैठक आयोजित हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई भी नतीजा सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें – जानलेवा साबित हो रहा जल्लीकट्टू , 14 साल के बच्चे को सांड ने पटक-पटककर मार डाला

सीमेंट कंपनी प्रबंधन व केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने ट्रक ऑपरेटर्स के समर्थन में सर्किट हाउस बिलासपुर से उपायुक्त कार्यालय परिसर तक रोष रैली निकाली। इस दौरान अडानी ग्रुप और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अडानी ग्रुप और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पुतला भी जलाया।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस रोष रैली में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता ने बढ़-चढ़ कर शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें – पप्पू नहीं, राहुल गांधी स्मार्ट और जिज्ञासु व्यक्ति हैं : रघुराम राजन

Truck Operators – उनका कहना है कि केंद्र सरकार इस दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है। प्रदेश के दोनों सीमेंट प्लांट को बंद हुए 37 दिन पूरे हो चुके हैं, जिससे ट्रक ऑपरेटर्स के आर्थिक हालात बद से बदतर हो चले हैं। मगर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मसले में न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर रहे हैं और न ही अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी से। बंबर ठाकुर ने ट्रक ऑपरेटर यूनियन के नेताओं से इस मामले राजनीति न करते हुए एकजुटता के साथ अपने हकों की लड़ाई लड़ने की अपील की है। साथ ही मामले को सुलझाने के लिए प्रदेश सरकार की नियत साफ होने की भी बात कही है।

Share.
Exit mobile version