उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स को पेड़ से बांधकर मरने तक पीटा गया. फिर लाश को गंगा नदी में जाकर बहा दिया. ये काम किसी और ने (beaten up till he died) नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और बेटों ने किया. मामला मांडा थाना क्षेत्र का है.
beaten up till he died – जानकारी के मुताबिक, केरानी का तारा मोहल्ला में बुधवार दोपहर दो बेटों संग पत्नी ने पति को पेड़ से बांध दिया. इसके बाद तब तक पीटा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. घटना की शिकायत पर पहुंची पुलिस को बरगला कर लौटा दिया. आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. मामले का वीडियो वायरल होने पर फिर पुलिस सक्रिय हुई तो हत्या का खुलासा हो गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.