अगर आप लोगों को लगता है कि स्मार्टफोन में मिलने वाला Flight Mode सिर्फ फ्लाइट में सफर करते दौरान ही इस्तेमाल किया जाता है तो आपका ऐसा सोचना गलत है. इस मोड का इस्तेमाल और भी कई तरीकों से किया जा सकता है, हम आज आप लोगों को बताएंगे कि फ्लाइट मोड को कौन-कौन से (super feature in the phone) तरीकों से इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

super feature in the phone – कुछ स्मार्टफोन्स में आपको Flight Mode तो वहीं कुछ मोबाइल फोन्स में AirPlane Mode नाम से ये फीचर आपको नोटिफिकेशन पैनल में दिख जाएगा. अगर नोटिफिकेशन पैनल में ये फीचर आपको नहीं मिलता है तो आप फोन की सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को ढूंढ सकते हैं.

Flight Mode: इन 4 तरीकों के लिए भी कर सकते हैं यूज

एयरप्लेन मोड या फिर कह लीजिए फ्लाइट मोड जैसे ही आप ऑन करते हैं वैसे ही ये फीचर फोन में मोबाइल नेटवर्क को बंद कर देता है.

  • बैटरी बचाने में उस्ताद: इस फीचर को ऑन करने के बाद आप नोटिस करेंगे कि पहले की तुलना आपका स्मार्टफोन बैटरी की खपत कम करने लगा है.
  • फोन तेजी से चार्ज करने में करता है मदद: फोन को चार्ज पर लगाते वक्त अगर आप अपना फोन फ्लाइट मोड पर डाल देते हैं तो आप नोटिस करेंगे कि आपका फोन कम समय में जल्दी और तेजी से फुल चार्ज हो जाएगा.
  • बच्चों के लिए सेफ मोड: बच्चा गेम खेलने के लिए अगर आपका फोन लेता है तो फोन देने से पहले इस मोड को ऑन कर दें, ऐसा करने से आपका बच्चा इंटरनेट के जरिए कोई भी साइट या ऐप एक्सेस नहीं कर पाएगा.
  • नेटवर्क रीफ्रेश करना: जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि फ्लाइट मोड को ऑन करने पर मोबाइल नेटवर्क बंद हो जाता है. अगर फोन में नेटवर्क सिग्नल कमजोर आ रहा है या इंटरनेट अगर सही से फोन में काम नहीं कर रहा है, तो फ्लाइट मोड ऑन कर लीजिए. ऑन करने के बाद कुछ सेकेंड्स बाद फिर से फ्लाइट मोड को ऑफ करें, ऐसा करने से नेटवर्क रीफ्रेश हो जाता है.
Share.
Exit mobile version