यदि आप दिवाली पर नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो सैमसंग Galaxy S24 FE आपके लिए बेस्ट फोन हो सकता है. दिवाली सेल में इस फोन को लगभग आधी कीमत पर लिस्ट किया गया है. ऐसे में यह फोन आपके लिए बेस्ट डील बन जाता है. इस फोन में आपको फ्लैगशिप डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरा सेटअप मिलता है. इस फोन (great opportunity to buy phone) को छूट के अलावा स्पेशल बैंक ऑफर्स और नो कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकता है. चलिए जानते हैं इसपर मिलने वाला ऑफर और इसके फीचर्स के बारे में…
फ्लिपकार्ट पर मिल रही दिवाली सेल डील
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से इसकी मूल लॉन्च कीमत 59,999 रुपये की बजाय 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी फोन का साथ सीथा 29,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, सभी फ्लिपकार्ट SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स (great opportunity to buy phone) इस फोन पर 4000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा फोन की खरीद पर आपको नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिल रही है. यानी आप फोन को बहुत कम कीमत में घर ला सकते हैं.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह डिस्प्ले न सिर्फ स्मूद एक्सपीरियंस देता है, बल्कि धूप में भी अच्छी विजिबिलिटी देती है. इस फोन में Exynos 2400e प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Xclipse 940 GPU भी मौजूद है, जो हैवी गेम्स और मल्टीटास्किंग को बेहतरीन तरीके से हैंडल करता है. यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड है और Samsung इसमें 7 बड़े Android अपडेट्स देने का वादा करता है.