दिल्ली एनसीआर में बीते दो दिनों से गर्मी ने लोगों का बेहाल कर दिया. सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि हवाओं का रूख बदलने से (heat of summer in Delhi) दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. आज यहां तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. उधर, हरियाणा-पंजाब, यूपी-बिहार, एमपी-राजस्थान, झारखंड और गुजरात के अलावा आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.

heat of summer in Delhi – भारतीय मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक मई महीने में सोमवार को सबसे गर्म दिन रहा. दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. हालांकि मंगलवार की सुबह से ही पूर्वी हवाएं चलनी शुरू हुई है. इससे वातावरण में नमी आई है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन उमस बढ़ गया है.

दिल्ली में चल सकती है धूल भरी आंधी

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को धूल भरी आंधी चल सकती है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. जारी बुलेटिन के मुताबिक तापमान और नमी के मेल की वजह से इस हफ्ते समय समय पर गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, रायलसीमा और लक्षद्वीप में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसी प्रकार आंतरिक तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं.

Share.
Exit mobile version