दिल्ली में पुलिस ने गुरुवार को सिग्मा एंड कंपनी गैंग के चार मोस्ट वांटेड अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया था. मुठभेड़ में गैंग का सरगना रंजन पाठक भी ढेर हो गया. पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इस एनकाउंटर का (biggest success of Delhi police) नेतृत्व काइम ब्रांच के डीसीपी संजीय यादव कर रहे थे, जिनकी गिनती दबंग अफसरों में होती है.
biggest success of Delhi police – डीसीपी संजीव यादव भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के अधिकारी हैं. संजीव यादव अपने करियर में ऐसे चुनिंदा अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने गंभीर आपराधिक मामलों और आतंकवाद से जुड़े मामलों की बड़ी संख्या में जांच की है. उनके नेतृत्व में अब तक 100 से अधिक आतंकवादियों और कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
75 से अधिक एनकाउंटर ऑपरेशन
संजीव यादव दर्जनों मुठभेड़ का नेतृत्व कर चुके हैं, जिनमें 75 से अधिक आतंकवादी और गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए. साल 2005 में दिल्ली सीरियल ब्लास्ट केस को भी यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने सुलझाया था. इस मामले में हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकवादी अबू हुजेफा श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया था.
बाटला हाउस एनकाउंटर
साल 2008 में हुए विवादित बाटला हाउस एनकाउंटर के समय संजीव यादव स्पेशल सेल के एसीपी थे. उस मुठभेड़ में कुख्यात आतिफ अमीन और छोटा साजिद को मार गिराया गया था. 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म बाटला हाउस डीसीपी संजीव कुमार के जीवन से प्रेरित है. फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम ने IPS अधिकारी संजीव कुमार यादव का महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. संजीव कुमार उस समय दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात थे और उन्होंने ही बाटला हाउस एनकाउंटर का नेतृत्व किया.
