ग्रेटर नोएडा की यमुना सिटी में आवासीय भूखंड खरीदने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) जल्द ही नई आवासीय योजना लाने जा रहा है. इस योजना के तहत फ्लैट्स बनाने का काम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट(जेवर) के पास सेक्टर-5 में किया जा रहा है. यहां जमीन (bumper housing scheme) खरीद की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब विकास कार्य शुरू कराए जा रहे हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, रेरा (RERA) में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए साल की शुरुआत में करीब 2200 भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी जाएगी. इस योजना को दीपावली पर लाने की तैयारी थी, लेकिन रेरा रजिस्ट्रेशन में देरी होने के कारण इसे टालना पड़ा. अब YEIDA इसे नए साल के तोहफे के रूप में लॉन्च करने की योजना बना रहा है. सेक्टर-5 को यमुना सिटी के सबसे प्रमुख और बेहतर लोकेशन वाले सेक्टरों में गिना जा रहा है.
यहां अन्य सेक्टरों की तुलना में अधिक क्षेत्र ग्रीन बेल्ट के लिए छोड़ा गया है. इसी के साथ सेक्टर को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए सीधा मार्ग बनाया जा रहा है. भविष्य में प्रस्तावित खुर्जा-पलवल एक्सप्रेस-वे भी इस सेक्टर के बेहद करीब से गुजरेगा, जिससे इस इलाके का कनेक्टिविटी नेटवर्क और मजबूत होगा. यमुना प्राधिकरण की पिछली योजनाओं में भूखंडों की भारी मांग देखी गई थी.
bumper housing scheme – इसी साल अप्रैल में सेक्टर-18 के पॉकेट 9बी में जारी 276 भूखंडों की योजना के लिए 54 हजार आवेदन आए थे. वहीं, 2024 में सेक्टर-24A में जारी 451 भूखंडों और 2023 में सेक्टर-20 में आई 1154 भूखंडों की योजनाओं में भी कई गुना अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यमुना सिटी में आवासीय भूखंडों की मांग लगातार बढ़ रही है.
