दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में एक घड़ी दुकानदार द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ और पोर्न वीडियो दिखाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। दरअसल, एक नाबालिग दुकानदार के पास स्मार्ट वॉच (the accused hidden at the mosque) का पट्टा बदलवाने पहुंची थी। नाबालिग को अकेले देखकर दुकानदार रफीक खान की नीयत बदल गई और वह उसे अपने स्मार्टफोन पर ही पोर्न वीडियो दिखाने लगा और अश्लील हरकतें करने लगा। लड़की घबराई और अपने परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों और गीदम नगर के व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर घंटों चक्का जाम किया।
इसी बीच लोगों को पता चला कि आरोपी मस्जिद में छुपा है तब आक्रोशित दो तीन सौ लोगों ने मस्जिद को घेर दिया ओर नारेबाजी करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लेकिन आरोपी मस्जिद में नहीं मिला जिसके बाद देर रात तक हाईवे जाम कर दिया गया। स्तिथि तनावपूर्ण हो गई रात में ही बड़ी संख्या में पुलिस बल लगा दिया गया। मामला हिन्दू मुस्लिम समुदाय का होने से प्रशासन के लिए और भी चिंता का विषय था।
the accused hidden at the mosque – डीएसपी कमल जीत पाटले ने कहा कि जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा। रजनीश सुराना गीदम नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आरोपी पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है। पुलिस ने बताया कि उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी दुकान दंतेश्वरी माईं ट्रस्ट की है उसको भी तहसीलदार द्वारा खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है। माईं जी की जमीन पर बैठ कर ऐसी हरकत कोई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।