बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. राज्य में इस बार दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण के लिए 6 और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. राज्य में चुनाव के ऐलान पर पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तारीख को हम सभी को याद कर लेना है. इतिहास के पन्नों को जब भविष्य में पलटा जाएगा तो ये तारीख (Tejashwi Yadav’s strict statement) बिहार के सुनहरे भविष्य, परिवर्तन, विकास और बुलंदी की शुरुआत बनकर हमेशा स्वर्ण अक्षरों में दिखाई देगा.

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि आगे कहा कि परिवर्तन का बिगुल बज चुका है, जनता की जीत का शंखनाद भी हो चुका है. बस अब सभी बिहारवासी को पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ जुट जाना है. महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा. बदलाव के लिए आतुर बिहार अब 20 साल बाद परिवर्तन के लिए वोट करेगा.

Tejashwi Yadav’s strict statement – तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 20 साल तक बिहार ने क्या-क्या नहीं सहा है. मारपीट, गुंडई, हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड जैसे भयावह घटना, 100 से अधिक घोटाले, अफसरशाही, तानाशाही, महाजंगलराज और भी ना जाने क्या क्या आफत? 20 साल से बिहार इन आफतों से ही लड़ रही है. इस उम्मीद में कि एक दिन ये सब खत्म होगा लेकिन अफसोस पिछले बीस सालों में एक भी दिन बिहारवासियों को इन मुसीबतों से मुक्ति नहीं मिली. इनसे मुक्त होने का एक ही समाधान है, इस खटारा, नकारा और निकम्मी सरकार से मुक्ति पाना.

Share.
Exit mobile version