Advertisement

21 दिन से धरने पर बैठे Sonam Wangchuk ने खत्म की भूख हड़ताल

0
37
Sonam Wangchuk

पिछले 21 दिनों से लद्दाख में अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे क्लाइमेट एक्टिविस्ट Sonam Wangchuk का अनशन अब खत्म हो चुका है। लद्दाख को राज्य का दर्जा दिए जाने और उसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की उनकी मांग थी।

इसे भी पढ़ें – मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे बॉलीवुड के बड़े स्टार्स, इन नामों की खूब चर्चा

लड़ाई रहेगी जारी – Sonam Wangchuk

हालांकि 21 दिनों तक नमक और पानी पर जीवित रहने के बाद, प्रसिद्ध जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लोगों से किए वादे पूरा करने की अपील की।

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किए एक वीडियो में कमजोर दिख रहे Sonam Wangchuk ने लद्दाख के लोगों से राष्ट्र हित में इस बार ‘सावधानीपूर्वक’ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आह्वान किया।