लुधियाना पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक, हैबोवाल थाने की पुलिस ने नशे के आदि लोगों को नशा सप्लाई करने की फिराक में जस्सी रोड पर रेलवे पुल के पास घूम रहे एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 25 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने (drug smuggler arrested) नशा तस्करी के आरोप में आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें – पंजाब के आंगनवाड़ी सेंटरों को लेकर बड़ी खबर, सरकार द्वारा नए आदेश जारी

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू चंद्र नगर निवासी देव सिंह के रूप में की है। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके साथी किहार सिंह नगर निवासी अतुल दुबे का भी नाम बताया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें – ‘सीएम दी योगशाला’ में जालंधर वासियों का दिखा जोश, बना डाला Record

drug smuggler arrested – चौकी प्रभारी जगतपुरी सब-इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी जस्सी रोड पर रेलवे पुल के पास नशा सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि वह ड्रग्स कहां से लाता था और किन इलाकों में सप्लाई करता था। आरोपी के संपर्कों की भी जांच की जा रही है।

Share.
Exit mobile version