नई दिल्ली : भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एमपी में कमलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिए जाने का कड़ा विरोध किया है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कभी सिक्खों के हितैषी हो ही नहीं सकते। कमलनाथ जो 1984 कत्लेआम में शामिल थे, जिन्होंने रकाबगंज गुरुद्वारा के बाहर दो लोगों के गले में टायर लगाकर जिंदा जलाया, गुरुद्वारे (Sirsa On Congress) में आगजनीकरने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें – 10 करोड़ की ड्रग्स के साथ तीन लोग गिरफ्तार, आरोपियों में डीयू से ग्रेजुएशन करने वाली एक युवती भी शामिल

Sirsa On Congress – भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि ऐसे कातिल जिस पर कोर्ट से लेकर सीबीआई तक में केस चल रहे हैं ऐसे कातिल को कांग्रेस ने एक बार फिर से टिकट दिया और छिंदवाड़ा से कमलनाथ को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है। सज्जन कुमार, टाइटलर, कमलनाथ जैसे लोगों को कांग्रेस ने टिकट देकर उन सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है और अभी भी कांग्रेस कर रही है।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली आबकारी नीति मामला : सांसद संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया

सिरसा का कहना है कि राहुल गांधी दरबार साहिब जाते हैं और सिखों का हमदर्द खुद को बताते हैं, जो पूरी तरह से नौटंकी है। वहीं दूसरी तरफ सिखों के कत्ल में शामिल लोगों को टिकट दे रहे हैं फिर भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं।
सिरसा ने गंभीर आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या सिखों के कातिल को टिकट देकर मोहब्बत की दुकान चलाई जा सकती है। क्या इस तरह से भाईचारा निभाया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी में भी वही खून है जो उनके परिवार में था वह सिखों से नफरत करते हैं और कत्लेआम करते हैं।

Share.
Exit mobile version