चंडीगढ़ : रोड रेज में सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Sidhu Came Out Of Jail) शनिवार की शाम जेल से रिहा होकर बाहर आ गए। सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन बेहतर आचरण के चलते वह 317 दिन बाद ही जेल से बाहर आ गए। नवजोत सिद्धू पिछले करीब एक साल से पटियाला की जेल में बंद थे। इस बीच बीमार होने के कारण वह दो बार जेल से बाहर आए। नवजोत सिद्धू को करीब 32 साल पुराने रोडरेज केस में 19 मई, 2022 को एक साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

इसे भी पढ़ें – 2024 के आम चुनाव में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की योजना बना रही भाजपा : सिब्बल

Sidhu Came Out Of Jail – सिद्धू 20 मई, 2022 को जेल गए थे। नियमानुसार सिद्धू की सजा 19 मई को पूरी हो रही थी लेकिन जेल में उनके अच्छे व्यवहार तथा एक साल के दौरान कोई छुट्टी नहीं लिये जाने के कारण उन्हें यह रियायत दी जा रही है। दिसंबर 2022 से ही नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। सभी को उम्मीद थी कि 26 जनवरी, 2023 को नवजोत सिंह सिद्धू रिहा हो जाएंगे। ऐन मौके पर सिद्धू की रिहाई का कार्यक्रम रद्द हो गया।

इसे भी पढ़ें – नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई आज, पटियाला जेल के बाहर भारी संख्या में जुटे समर्थक

शनिवार को भी सिद्धू की रिहाई को लेकर दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जेल प्रशासन की तरफ से परिजनों को बताया कि गया कि सिद्धू को सुबह की हाजिरी के बाद 11 बजे जेल से रिहा कर दिया जाएगा। इसके कारण बड़ी संख्या में सिद्धू समर्थक कांग्रेसी कार्यकर्ता जेल के बाहर इकट्ठा हो गए। सिद्धू के वकील तथा उनका बेटा जेल के भीतर उन्हें लेने के लिए गए। इसके बाद जेल प्रशासन सिद्धू की रिहाई को लेकर एक-एक घंटे का समय बढ़ाता रहा। तीन बजे के बाद सिद्धू के बेटे कर्ण सिद्धू तथा वकील भी जेल से बाहर आ गए और उन्होंने जेल प्रबंधन पर जानबूझ कर देरी करने का आरोप लगाया। लंबे इंतजार के बाद शाम करीब छह बजे नवजोत सिद्धू जेल से बाहर आए।

Share.
Exit mobile version