उत्तराखंड के कैंची धाम के स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. लाखों की संख्या में श्रद्धालु 15 जून को कैंची धाम पहुंचेंगे. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन समिति और प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा से लेकर सुविधा तक की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के (shuttle services for Kainchi Dham) लिए यहां तीन दिन शटल सेवा की भी व्यवस्था की गई है.

shuttle services for Kainchi Dham – रविवार को आयोजित होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के स्थापना दिवस को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. अनुमान है कि इस दिन कैंची धाम में 3 लाख श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. ऐसे में उनके लिए शटल सेवा चलेंगी. शटल सेवाओं में भवाली, भीमताल, खैरना और हल्द्वानी से बसों समेत टैक्सियों को कैंची धाम तक चलाया जाएगा. ये सेवाएं आज, शनिवार से ही शुरू कर दी जाएंगी.

हर जगह के लिए अलग कलर कोड

लेकिन हर जगह के लिए उसके रूट के हिसाब से अलग किराया और अलग कलर की शटल चलेगी. 5 जून को भवाली से कैंची धाम तक कोई बाइक या कार नहीं चलेगी. इस दौरान पहाड़ की तरफ जाने वाले यात्री वाहनों और पर्यटकों भी दूसरे रूटों से भेजा जाएगा. भीमताल, नैनीताल, हल्द्वानी और भवाली के लिए अलग-अलग कलर कोड रखा गया है. इनमें चार कोड हैं, जिनमें गुलाबी, हरा, नीला, पीला शामिल है.

600 से ज्यादा वाहनों की शटल सेवा

भीमताल में ब्लॉक पार्किंग, नैनीताल में तल्लीताल डांठ चौराहा और हल्द्वानी समेत बाकी मैदानी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों के लिए गौलापार ISBT पार्किंग, रोडवेज, केमू स्टेशन हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन, भवाली से नैनी बैंड-2 नैनीताल रोड, सैनिटोरियम पार्किंग और पेट्रोल पंप से शटल सेवाएं चलाई जाएंगी. इसके अलावा रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और खैरना समेत बाकी जगहों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को खैरना से ही शटल सेवा मिलेगी. इस बार 600 से ज्यादा वाहन शटल सेवा में लगाने का फैसला किया गया है.

Share.
Exit mobile version