मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रेया चौधरी अपनी फिल्म द मेहता बॉयज़ के शिकागो प्रीमियर को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया और कहा कि यह उनके लिये बेहद गर्व की बात है। बॉलीवुड के मशहूर (Shreya Chaudhary) अभिनेता बोमन ईरानी की बहुप्रतीक्षित निर्देशक के रूप में बनी पहली फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ का 20 सितंबर को 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (सीएसएएफएफ) में प्रीमियर होने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – प्राइम वीडियो के मैत्री संवाद में कृतिका कामरा ने दी सेक्सिज़्म के खिलाफ खड़े होने की सलाह

Shreya Chaudhary – इस फिल्म में प्रमुख महिला किरदार निभाने वाली श्रेया चौधरी इस वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर काफी उत्साहित हैं।उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में जाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, खासतौर पर इसलिए कि हमारी फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ का वर्ल्ड प्रीमियर उद्घाटन रात में हो रहा है! इतने प्रतिष्ठित मंच पर हमारा काम प्रदर्शित होना वास्तव में एक बड़ा सम्मान है और इस अंतरराष्ट्रीय पहचान को पाकर मैं बेहद खुश हूं।”

इसे भी पढ़ें – Dhruvi Patel : ध्रुवी पटेल बनीं मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024

फिल्म के साथ अपनी यात्रा और बोमन ईरानी के साथ काम करने के अनुभव पर बात करते हुए श्रेया ने कहा, “द मेहता बॉयज़ मेरे लिए एक बहुत खास फिल्म है। न केवल अभिनय करने का बल्कि बोमन ईरानी सर जैसे दिग्गज निर्देशक द्वारा निर्देशित होने का भी अवसर पाना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा। करियर के इतने शुरुआती दौर में ऑस्कर विजेता लेखक अलेक्जेंडर डिनेलारिस के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

Share.
Exit mobile version