रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित बस्तर प्रवास के दौरान लोगों को विश्वास दिलाया कि केंद्र सरकार मां दंतेश्वरी की धरती से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त कर देगी। अधिकारियों ने सोमवार (Shah On Racism) को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन शाह ने आज जगदपुर स्थित अमर वाटिका में नक्सली हमले में शहीद जवानों और नक्सली हिंसा से पीड़ित नागरिकों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर, शव बरामद
शाह ने परिजनों से चर्चा करते हुए कहा, ”एक लम्बी और वेदनापूर्ण लड़ाई में आपने अपने परिजनों को खोया है, इस दर्द को कम नहीं किया जा सकता। केंद्र और राज्य सरकार आपके साथ हैं। शहीदों के त्याग और बलिदान को अमर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार उनकी पुण्य स्मृतियों को सहेज रही है।”उन्होंने कहा, ”आप लोगों की तरह किसी और को अपने परिजनों को न खोना पड़े। मैं नक्सली हमलों में शहीद हुए जवानों और जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मां दंतेश्वरी की धरती से नक्सलवाद को पूर्णतः समाप्त कर देंगे।”
इसे भी पढ़ें – सुकमा मुठभेड़ में कमांडर सहित 10 नक्सली ढेर, सभी शव बरामद
Shah On Racism – केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस के जवान मजबूती के साथ नक्सल विरोधी मोर्चे डटे हुए हैं। पिछले एक साल की सटीक रणनीति से नक्सलवाद का दायरा सिमटा है और विभिन्न विकास कार्यों को गति देने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान को केंद्र सरकार का पूरा समर्थन और सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नक्सल उन्मूलन के लिये सरकार तीनों मोर्चों पर काम कर रही है।