नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को एक बार फिर ईडी की जांच पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री को हमसे, सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (Sanjay Singh On PM) से इतनी ही नफरत है, तो एक मंच पर हमें गोली मरवा दें या जहर देकर मार दें। ईडी की झूठी जांच से तो यह अच्छा ही होगा. आप सांसद संजय सिंह ने ईडी की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ईडी के अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया को बदनाम किया। ईडी के अधिकारियों के साथ भाजपा के नेताओं ने चैनलों पर चीख-चीख कर कहा कि, मनीष ने 14 फोन डिस्ट्रॉय कर दिए. आज मैं इस पर से पर्दा हटाने जा रहा हूं।
इसे भी पढ़ें – बीजेपी कराएगी काशी अयोध्या की तीर्थ यात्रा, मथुरा वृंदावन से हुई शुरुआत
उन्होंने कहा कि, भाजपा के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री को बदनाम किया। गौर करने वाली बात यह है कि संजय सिंह लगातार तीन दिनों से ईडी की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जिन तथ्यों को आधार बनाकर ईडी, मनीष सिसोदिया को जमानत देने में टांग अड़ा रही है, कोर्ट में वह तथ्य ही गलत दिए जा रहे हैं। उन्होंने ईडी की उस रिपोर्ट की कॉपी मीडिया के सामने रखी, जिसमें यह कहा गया है कि मनीष ने 14 फोन डिस्ट्रॉय कर दिए।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में मिलती रहेगी मुफ्त बिजली, LG ने दी मंजूरी
Sanjay Singh On PM – उन्होंने कहा, वह 14 फोनों में से 5 फोन को खुद ईडी ने सीज किया है और ईडी कहती है कि 14 फोन बर्बाद कर दिए गए। ईडी ने पूरे जांच को मजाक बना दिया है। इस दौरान उन्होंने उन 14 फोन के आईएमईआई नंबर भी बताए। उन्होंने यह भी कहा कि, इन 14 फोन में से 5 तो ईडी के पास हैं, जिनकी आईएमईआई मैं आपसे शेयर कर रहा हूं। ये 14 फोन मनीष के परिवार के सदस्यों और नौकर के थे। उन्होंने न्यायालय से मांग की है कि ईडी के जो अधिकारी मामले में गलत तथ्य पेश कर रहे हैं और कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें जेल में डाला जाए।