उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है. लोग न तो घर के अंदर सुरक्षित हैं और नहीं घर के बाहर. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से आपदाओं और दुर्घटनाओं का शिलशिला जारी है. रूद्रप्रयाग जिले में आपदाओं के (road closed going to Kedarnath) चलते 34 लड़के बंद हैं. इन आपदाओं में 3 राजमार्ग बुरी तरह से बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई हैं जिन पर आवागमन प्रभावित है.

ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग की बात करें तो यहा सिरोहबगड़ में बाधित चल रहा हैं. राजमार्ग कभी खुल रहा हैं तो कभी बंद हो रहा है. पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते पत्थर गिर रहे हैं, वहीं रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग पर जवाड़ी में जमीन धस रही हैं. बांसबाड़ा में भी जबरदस्त भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलवा गिर रहा है. कुण्ड के पास भी मार्ग बंद हो रहा है. डोलिया देवी के पास जबरदस्त भूस्खलन हो रहा है.

जिले के सोनप्रयाग के मुनकटिया के पास आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बलोरो वाहन पर बोल्डर गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के दौरान गाड़ी में 11 लोग सवार थे.

road closed going to Kedarnath – जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि हादसे में शिकार वाहन उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा पर आया हुआ था. आज सुबह सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए निकला था, लेकिन मुनकटिया के पास पहाड़ी टूटने से वाहन के ऊपर जा गिर गया. इसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य लोगों को हल्की छोटे आई है. ये सभी लोग उत्तरकाशी के बताए जा रहे है. इन हादसे के चलते अभी भी 9 लोग लापता है.

Share.
Exit mobile version