राजस्थान के कोटा में आयोजित एक खास शादी सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक हलकों तक खूब सुर्खियां बटोर रही है. राजस्थान कैडर के आईपीएस सुजीत शंकर और आईएएस चारु (IPS Sujit Shankar-IAS Charu Marriage) ने देश के पहले हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर सात फेरे लिए. 1200 से 1400 करोड़ की (royal but simple wedding) लागत से विकसित यह छह किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट शादी की तस्वीरों में किसी फिल्मी सेट की तरह नजर आया. भव्य लोकेशन और हाई-प्रोफाइल मेहमानों के बावजूद समारोह पूरी तरह सादगीपूर्ण रहा.
आईपीएस सुजीत शंकर बिहार के रहने वाले हैं और फिलहाल कोटा ग्रामीण जिले के एसपी हैं. वहीं, दुल्हन आईएएस चारु उत्तर प्रदेश की निवासी हैं. हाल ही में वे शादी के आधार पर त्रिपुरा कैडर से राजस्थान कैडर में आई हैं. उनकी पहली पोस्टिंग रामगंज मंडी में एसडीएम के रूप में हुई है, जो कोटा ग्रामीण क्षेत्र में आता है. दोनों की तैनाती और पृष्ठभूमि के कारण यह विवाह प्रशासनिक हलकों में पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ था.
royal but simple wedding – शादी और उसके पूर्व होने वाले आयोजनों में कई बड़े नेता और अधिकारी शामिल हुए. 29 नवंबर को हुए संगीत कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे, जबकि 30 नवंबर को विवाह समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इसके बावजूद समारोह में दिखावा नहीं, बल्कि सादगी और आत्मीय माहौल देखने को मिला. दोनों परिवारों ने अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया.
