अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रामलला विराज चुके हैं. वहीं, उसके बाद से ही रामलला के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई है. वहींं, बुधवार यानी प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन भी रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई. राम लला की मंगला आरती के बाद से ही दर्शन लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें – प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले CM योगी, कहा- मंदिर वहीं बना जहां बनाने का संकल्प लिया

बढ़ाई गई मंदिर परिसर में सुरक्षा

मंगलवार को भारी भीड़ देख अब मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और दर्शन के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार सहित स्थानीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. सब मौके के हालातों का जाएजा ले रहे हैं. ताकि भारी भीड़ के चलते कोई हादसा ना हो.

इसे भी पढ़ें – रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, आमजन के लिए खुले कपाट

सीएम योगी ने की थी अधिकारियों से बैठक

बता दें कि मंदिर में मंगलवार को दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हो गई थी. जिसके कारण मंदिर परिसर में अव्यवस्था फैल गई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंदिर के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई. जिस बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि मंदिर के बाहर से लंबी लाइन लगाकर दर्शन कराए जाएंगे.

Exit mobile version